पीपीए तहसील सदर का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया 

 


गोरखपुर। गुरुवार को सदर तहसील इकाई द्वारा गोरखपुर शहर के बरगदवा स्थित अस्थायी कार्यालय पर पीपीए परिवार के चौथे स्थापना दिवस को माँ सरस्वती के चरणों मे पुष्प अर्पित कर मनाया गया जिसमे सभी साथी मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने के साथ बिभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।



   इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेस श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अवधेश दुबे, जिला मंत्री संगम सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता समेत विकास मिश्रा सदर तहसील अध्यक्ष चन्दन सिंहसदर मीडिया प्रभारी,अरुण पाण्डेय,रामचंद्र
अभय पाण्डेय,राजेश पाण्डेय,मुकेश उपाध्याय आदिउपस्थित रहे।