गोरखपुर। जिलाधिकारी गोरखपुर के विजयेंद्र पांडियन के निर्देशानुसार गोरखपुर में आठ प्रकार के प्रतिष्ठानों को खोलने का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल को ऑनलाइन पास बनाने हेतु अधिकृत किया लेकिन कुछ जाल साज अधिकृत पास का हूबहू कॉपी नकल करते हुए जिन दुकानों को खोलने का अधिकृत पास जारी नहीं हुआ है उस दुकान का भी जालसाजो ने पास जारी कर दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि अब तक 28000 आवेदन ऑनलाइन आ चुके है जो जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार आठ प्रकार के प्रतिष्ठानों की खोलने की अनुमति प्रदान की है उन्हीं प्रतिष्ठानों हेतु हमारे कार्यालय से बारकोड से सुसज्जित पास जारी किया जा रहा है प्रतिदिन 4000 से 5000 ऑनलाइन पास बनवाने हेतु आवेदन प्राप्त हो रहे है लेकिन कुछ जाल साज जिन दुकानों की जिलाधिकारी महोदय द्वारा अभी तक पास जारी न करने का आदेश प्राप्त है उस दुकान का भी जाल साजो ने पास को स्क्रीनिंग करते हुए नाम के स्थान पर उन व्यक्तियोँ का नाम भरकर जारी करते हुए मोटी रकम कमाने का कार्य किया थाना प्रभारी गोरखनाथ तिवारीपुर कोतवाली सहित अन्य को निर्देश दिया है कि लाक डाउन के दौरान खुलने वाली सभी दुकानों का पास चेक किया जाए जिस पर बारकोड नहीं है कुछ लोग ज्वेलरी, बर्तन ,कपड़े की दुकानों को खोल लिये थे जिसे बन्द कराया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि आपदा अधिनियम के तहत फर्जी पास बनाने वालों व फर्जी पास पर दुकान खोलने वालों के ऊपर कार्यवाही की जायेगी ताकि भविष्य में इस तरह का घिनौना व जालसाजी का कार्य करने की हिम्मत ना करें।