गोरखपुर। सदर सांसद रवि किशन मुम्बई रहते हुए गोरखपुर में सक्रिय है वह छोटी से छोटी गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है गोरखपुर के भाजपा सहित सभी अनुषांगिक संगठन से लगातार बैठके ले रहे हैभोजन वितरण राशन वितरण उनके कार्यालय से लगातार हो रहा ।इसी बीच उन्होंने गोरखपुर वासियो भावनात्मक सन्देश भेजा है ।देश आप से संकट में सहयोग मांग रहा है, आप का हर कदम पर साथ मांग रहा है ….!साथियों,हमें एक बात को गंभीरता से समझना बहुत जरूरी है कि कोराना महामारी कोविड-19 के खिलाफ शुरू हुई लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है, अभी तो देश में सभी लोग, हम सब तैयार हो रहे थे इस कोरोनावायरस महामारी को हराने के लिए,असली लड़ाई तो अब शुरू हुई है।।आज पूरा देश श्रद्धेय प्रधानमंत्री जी और पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी के साथ उनके आदेश, निर्देश,मार्गदर्शन में इस महामारी से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है।देश कोरोना योद्धाओं की सुसज्जित टीम के साथ कोरोना महामारी को मात देने के लिए सूझबूझ से लड़ रहा है।।बस आप थोड़ा और धैर्य, संयम, साहस का परिचय दें, अब स्थितियां बड़ी तेजी से बदल रही हैं, हम अपनी पूरी तैयारी के साथ आज लड़ाई के मैदान में खड़े है।यह लड़ाई हमें जितनी है,कोरोना को हमें हराना है, दुनिया के लोगों ने जिस प्रकार की स्थितियां देखी है, महादेव न करे उन स्थितियों का सामना हमें,आपको , करना पड़े इसलिए आवश्यक है कि जो भी दिशा निर्देश और मार्गदर्शन आपको सरकार और शासन के तरफ से प्रधानमंत्री जी और पूज्य महाराज जी की तरफ से मिल रहे हैं उसका पालन करें।।लाकडाउन का पालन करे और हां एक और विनती "आरोग्य सेतु एप " जरूर डाउनलोड कर ल भईया हो, ई विशेष विनती बा डाउनलोड करें।।हर हाल में देश को जीतना है ।आप को बताते चले सांसद रवि किशन की बढ़ाई भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी किया है । उन्होंने सांसदों के मीटिंग में कहा था कि नए सांसदों को रवि किशन से सीखना चाहिए ।