समाजवादी नेता लगातार जरूरतमंदों की कर रहे है सहायता

 


गोरखपुर ।  लॉक डाउन एक से लॉक डाउन तीन तक समाजवादी पार्टी के पूर्व महापौर प्रत्याशी राहुल गुप्ता लगातार जरूरतमंदों में भोजन का पैकेट्स,मास्क व सैनिटाइजर वितरित कर रहे हैं। मंगलवार को राहुल गुप्ता ने 250 जरूरतमंद परिवारों में भोजन पैकेट्स व मास्क का वितरण किया । सपा नेता राहुल गुप्ता ने बताया कि लॉक डाउन के कारण महानगर में हजारों परिवार ऐसे है जिनका रखा रखा खाद्यान्न समाप्त हो गया है या शहर में फंस गए है । ऐसे जरूरतमंद की सहायता करना मानव सेवा ईश्वर सेवा है । आज देश भीषण आपदा के दौर से गुजर रहा है ऐसे में प्रत्येक समर्थवान व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए ।