समाजवादी नेताओं ने बेजुबानों को खिलाया फल व बिस्किट

 


पादरी बाजार,गोरखपुर । समाजवादी पार्टी गोरखपुर के ज़िला अध्यक्ष नगीनासहनी के निर्देश पर सपा नेता आशुतोष गुप्ता ,अतुल यादव, सम्पूर्णानंद मिश्रा के साथ बुढ़िया माता मंदिर कुसम्ही जंगल मे मंगलवार को जानवरों को फल चना बिस्किट ब्रेड पानी दिया गया उसके पश्चात सैंकड़ों किलोमीटर  से पैदल चलकर आ रहे यात्रियों को पानी बिस्कीट फल और ब्रेड दिया गया ।