शाकाहारी भोजन खाना है ज़्यादा  लाभकारी - प्रेमलता

गोरखपुर। मोहद्दीपुर की निवासी श्रीमती प्रेमलता जूनियर हाई स्कूल अमवा चरगावां में शिक्षिका के पद पर  कार्यरत है ।परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमवा,क्षेत्र-चरगावां में कार्यरत सहायक अध्यापिका प्रेमलता ने विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों एवं उनके अभिभावकों को कोविड 19 को चीन एवम पाकिस्तान से बड़ा दुश्मन समझते हुए बचाव के हर सम्भव उपाय करने का आग्रह किया है । जिसमें क्रमशःसोशल डिस्टेंसिंग,शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना,जहां तक संभव हो शाकाहारी भोजन ग्रहण करना,गर्म पेय पदार्थों का अधिकाधिक प्रयोग ,मास्क एवम सेनेटाइजर का प्रयोग आदि प्रमुख है ।
            श्रीमती प्रेमलता ने आगे कहा कि इस गंभीर वायरस के चलते जो वैश्विक महामारी एवम अर्थतंत्र को बुरी तरह से प्रभावित करने वाली है,के चलते जिन देशों ने लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किया, अपेक्षाकृत उनमें स्थिति लगभग नियतंत्र में है ।किंतु जहां थोड़ी सी भी लापरवाही बरती गई है, वहां की स्थिति भयावह है । कमोवेश यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के दिशा-निर्देशों का पालन करना ही जनहित एवम राष्ट्रहित में है ।
आज जरूरत है खुद सुरक्षित रहने व लोगों को इससे जागरूक करने की ।