सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए सड़क का उदघाटन किया गया

महाराजगंज।   सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने क्षेत्र के विजयपुर बरईठवा संपर्क मार्ग जिसकी लम्बाई दो किलोमीटर लागत 2 करोड़ 40लाख  से बनने वाली सड़क का मंगलवार को पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर  उदघाटन किया।   सोशल डिस्टेंसिनग का पालन भी हुआ। सड़क का उदघाटन होते ही क्षेत्रवासियों के चेहरे खिल उठे ।विकास खण्ड सदर क्षेत्र के ग्राम सभा विजयपुर  कोदईपुर मार्ग लगभग तीन दशक से अधर में लटका था।लंबे अरसे से विकास की बाट खोज रहे उक्त मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामवासी चुनाव का बहिष्कार तक किया था। इस समस्या को क्षेत्रवासियों ने  कई बार उठाया किन्तु  समस्या जस का तस बरकरार रहा सदर विधायक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अपने अथक प्रयास से शासन को अवगत कराया विधायक के इस मांग को हरी झंडी दिखाते हुए सड़क निर्माण के लिए 2 कतोड़ 40 लाख रुपये स्वीकृत हुआ। आज विधायक ने कोदईपुर  पहुच कर सड़क का उद्घाटन किया जिसे देखकर क्षेत्रवासियों के चेहरे खिल उठे  सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि यह सड़क बन जाने से हजारों लोगों को जिलामुख्यालय,बागापार आवागमन करने में सुविधा होगी जो जनहित में काफी बेहतर साबित होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों की समस्या नहीं के बराबर रहेगी। क्षेत्र में कई ऐसी सड़कें है जिसकी हालत जर्जर हो चुकी है उसकी मरम्मत कराई जाएगी। पूरे विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जो शेष जरूरी सड़के रह गई है वह भी जल्द बनेगी। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नरेन्द्र शुक्ल,मण्डल अध्यक्ष अरविंद मौर्य  ,सेक्टर प्रमुख सूर्यनाथ शर्मा,राजू विश्वकर्मा,बीरेन्द्र लोहिया पूर्व प्रधान रामराज वर्मा,उमेश पासवान, डॉ दीपक सरकार,राजीव शुक्ला,जयहिन्द चौधरी,विनय श्रीवास्तव,अशोक यादव,शशिकान्त यादव,प्रदीप गौड़, सहित तमाम लोग मौजूद  रहे ।