सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में बाढ़ के संबंध में बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग और अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्ता की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने सिंचाई निर्माण खण्ड तथा ड्रेनेज खण्ड के सभी अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि बाढ़ से संबधित समस्त तैयारियां पूरी हो जाए और कोई भी कार्य किसी भी दशा में अवशेष न रहे। वही अपर जिलाधिकारी को जनपद में बाढ़ में मैरूण्ड ग्रामों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही आदर्श माॅडल बाढ़ राहत केन्द्र बनवाने तथा बाढ़ कन्ट्रोल रूम संचालित करने का निर्देश दिया।
वही जिला पंचायत राज अधिकारी को बाढ़ प्रभावित ग्रामों में नाव क्रय करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ शरणालयों का निरीक्षण कर सुविधाओं के संबध में जानकारी ले। संबधित अधिकारी को निर्देश दिया कि चारे के भण्डारण तथा बाढ़ शरणालयों पर चारे की उपलब्धता सुनिश्चहित करें। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ उमेश चन्द्र निगम, बाँसी शिवमूर्ति सिंह, डुमरियागंज त्रिभुवन, इटवा विकास कश्यप, शोहरतगढ़ अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, उप कृषि निदेशक लालबहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम पवन कुमार यादव तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।