पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन बांसगांव तहसील इकाई की बैठक सम्पन्न

 


कौड़ीराम। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई की बैठक जन संवाद कार्यालय कौड़ीराम में बांसगांव तहसील अध्यक्ष कृपाशंकर राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।संचालन उपाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने किया।
पीपीए की सक्रियता को देखते हुए बांसगांव तहसील इकाई में आज दो सदस्यों दिलीप पाण्डेय व शशिभूषण राय PB 24 के पत्रकार ने सदस्यता ग्रहण किये।
बांसगांव तहसील इकाई के संयोजक शम्भू नारायण की अस्वस्थता को देखते हुए विनय कुमार को पीपीए का कार्यवाहक संयोजक नियुक्त किया गया।



संघर्ष शुल्क नियमित कोषाध्यक्ष के कोष में बांसगांव तहसील इकाई के सदस्यों को जमा करने पर जोर दिया गया ताकि संगठन को आगे बढ़ाया जा सके।
पीपीए संयोजक जेपी गुप्ता एडवोकेट/पत्रकार दैनिक हिंदुस्तान ने अपना विचार संगठन के प्रति रखा उन्होंने कहा कि अपने संगठन के सभी सदस्यों के हित के लिए ये संगठन कृतसंकल्प है।उनके साथ ये अपना संगठन हमेशा खड़ा मिलेगा। संगठन में ये निर्णय लिया गया कि बांसगांव तहसील इकाई के जो भी सदस्य अभी नवीनीकरण सदस्यता नही लिये है वह अविलम्ब इसी सप्ताह में सदस्यता ग्रहण कर ले।नही तो इसके बाद कोई विचार इस पर नही किया जायेगा। ये केवल बांसगांव तहसील इकाई के लिये विचार है।
मौके पर मुन्नीलाल गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता,सन्तोष राम त्रिपाठी,संजय जायसवाल, नरसिंह यादव,दुर्गेश शाही उर्फ शिशु शाही, गौरव यादव, शशिभूषण राय आदि मौजूद रहे।