सेवा भारती के कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

 


गोरखपुर । राट्रीय स्वयं सेवक संघ चौरी चौरा के प्रचारक धीरज जी ने सोमवार को पिपराइच में सेवा भारती के सम्पर्क प्रमुख योगेश पान्डेय एवं सचल चिकित्सा के प्रबन्धक अनन्त पाल व संजय सोनकर  को कोरोना महामारी के दौरान किये गये चुनौतीपूर्ण कार्य को देखकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिये अंग बस्त्र देकर पिपराइच संघ कार्यालय पर सम्मानित किया  गया तथा इस अवसर पर कहा कि निस्वार्थ भाव से किये गये कार्य ही असली सेवा है ।


ऐसे लोगो के बल पर ही समाज टीका हुआ है । भगवान ने मनुष्य को जब शक्ति दिया है तो ऊसका ऊपयोग देश व राष्ट्र हित मे करना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान लोगो को कोरोना से बचाव हेतु सुझाव दिया गया तथा जीवन रक्षक किट का वितरण करके आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया ।