सुविधाओं से युक्त कार्यालयों में  स्थापित ,हेल्प डेस्क

 


महराजगंज। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोविड 19 के दृष्टिगत  कार्यालयों में , जहाँ पर काफी संख्या में कर्मचारियों व जनता का आना जाना होता है, हेल्प डेस्क स्थापित किये गए  हैं,जिसके माध्यम से  कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों व आमजन की स्क्रीनिंग की जा रही है  । स्क्रीनिंग के लिए हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी के पास सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध है  । 
     हेल्प डेस्क पर रोस्टर के मुताबिक कार्मिक की तैनाती दो सप्ताह के लिए की गई है  ,दो सप्ताह बाद दूसरे कर्मचारी को लगाया जाएगा। हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी नियमित रूप से मास्क, ग्लब्स को धारण करेगा । आगन्तुकों से संपर्क करते समय दो गज की दूरी बनाए रखेगा।



     डेस्क पर तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों को कोविड 19 के संबंध में अपेक्षित जानकारी प्रदान की गई है।  हेल्प डेस्क पर सेनिटाइजर, थर्मल स्कैनर व पल्सआक्सीमीटर उपलब्ध है ।
    स्क्रीनिंग के दौरान यदि किसी व्यक्ति में खाँसी, बुखार,सांस लेने में तकलीफ तथा गले में खरास हो तो इसकी सूचना राज्य स्तर के टोल फ्री नंबर 1800-180-5145 या जिला कंट्रोल रूम नंबर 05523-222162 को दिये जाने के निर्देश है ।
   वहीं हेल्प डेस्क पर तैनात कार्मिक द्वारा आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के लिए लोगो को  प्रेरित किया जा रहा है । डेस्क पर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग के बाद सभी उपकरण को विसंक्रमित किया जाएगा। व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाये जाने  पर सीएमओ या नजदीक के सीएचसी/ पीएचसी को संदर्भित किये जाने के निर्देश सम्बंधित कार्मिकों को निर्गत किये जा चुके हैं ।