12 मरीज और हुए स्वस्थ 5 कोरोना के मामले मिले भी

 


महराजगंज। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल  कुमार ने   बताया कि आज  12 कोरोना मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज  किए गए हैं, जिसके अन्तर्गत  जयप्रकाश नगर  वार्ड नंबर 7 से महराजगंज एक,  मुजैहना सिसवा से एक, पर्शिया खुर्द फरेंदा से  दो, कोल्हुई  बृजमनगंज से  एक, लक्ष्मीपुर बाजार से  दो, निचलौल से  एक, बिशुनपुर फुलवरिया लक्ष्मीपुर से  एक, कंचनपुर मिठौरा से एक  तथा  खरवार कैंपियरगंज से 2 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। इस प्रकार अब तक उपचारित होकर  डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या  144 हो गई है  । वही 5 कोरोना मामले मिले भी हैं  जिसके अंतर्गत पनियरा से एक, फरेंदा से 2, परतावल से एक तथा  घुघली से एक। इस प्रकार अब सक्रिय कोरोना  मामले 39 रह गये हैं  और कुल कोरोना मामले 186 हो गये हैं।