प्रदेश मे अमन शांति के लिए अपराधियों को कठोर सजा दें योगी सरकार.
गोरखपुर। भारतीय युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व मे तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य युवा समाजसेवी निखिल गुप्ता के संचालन मे कानपुर मे हुए गैंगेस्टर व पुलिस जवानों से मुठभेड़ मे शहीद आठ पुलिस जवानों के शहादत पर शनिवार को गोलघर टाउनहॉल स्थित गाँधी प्रतिमा के समक्ष से शास्त्री चौक चौराहे तक युवा कार्यकर्ताओं द्वारा श्ररद्धाजंलि स्वरुप कैण्डल मार्च निकाला गया.घटना से आहत सामाजिक युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग किये कि शिघ्र अतिशिघ्र अपराधियों को पकड़ कर कठोर से कठोर सजा का प्रावधान करे । इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने घटना कि निन्दा करते व शहीद पुलिस जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रदेश मे ऐसी घटना समाज को शर्मसार करने वाली है,अपराधियों का पुलिस से मुठभेड़ होना जिसमे पुलिस जवानों पर जानलेवा गोली चलाना प्रदेश मे गुण्डाराज का पनपना साबित करता है जो घोर निन्दनीय है।
जनता कि सुरक्षा करने वाला स्वंय सुरक्षित नही है तो आम जनता का क्या होगा,समाज मे नाकारात्मक वातावरण का सचार प्रारम्भ हो गया है इस घटना पर ठोस कदम उठाकर प्रदेश सरकार अपराधियों को सख्त सजा दिलाये जिससे समाज मे अमन शान्ति पुन: लौट आये,शहीद पुलिस जवानों के परिवार को सरकार सभी प्रकार से सहयोग प्रदान करें.शहीद पुलिस जवानों के परिवार वालों को इस विकट परिस्थिति मे साहस प्रदान करें ईश्वसे यही कामना कार्ययकर्ताओं ने किया ।
श्रद्धांजलि व कैण्डल मार्च के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय, नितिन श्रीवास्तव,आदित्य पाण्डेय, निखिल गुप्ता, विशाल मिश्रा, राजकुमार जयसवाल,आकाश शुक्ला, शक्ति नंदन श्रीवास्ततव , मोहन पासवान, आकाश गुप्ता, रवि गुप्ता,राहुल मिश्रा, अनूप पाण्डेय,शैलेश पासवान, अमन गुप्ता, प्रभाकर दूबे आदि उपस्थित रहे ।