ग्रामप्रधान व सफाईकर्मी के उदासीनता पर प्रधानाध्यापक ने स्वयं विद्यालय कर डाली सैनिटाइज

 


पादरी बाजार , गोरखपुर । प्रशासन के आदेशानुसार एक जुलाई से जनपद के सभी विद्यालय खुल गए है । चूंकि लॉक डाउन के दौरान बाहर से आये प्रवासी मजदूर इन्ही विद्यालयों में कोरेन्टीन थे । इसलिए कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानाध्यापक, शिक्षक,शिक्षामित्र ,रसोइया व अनुदेशक भयभीत है । प्रशासन बार-बार ग्रामप्रधान को सफाईकर्मी के माध्यम से विद्यालयों को सैनिटाइज करने का आदेश दिया था।


परन्तु जिम्मेदार ग्रामप्रधान तो अपने दायित्यों का निर्वहन करते हुए विद्यालयों को कई बार सैनिटीज करा चुके है वही गैर जिम्मेदार ग्रामप्रधान व सफाईकर्मी विद्यालय के सफाई व सैनिटीज करने में कन्नी काट रहे है । भटहट के पूर्व माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय बुढाडीह के प्रधानाध्यापक बिजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा ग्राम प्रधान व सफाईकर्मी से विद्यालय सैनिटाज कराने के लिए कहने पर सफाईकर्मी ने दवा न होने का रोना रोने लगा । ऐसे में प्रधानाध्यापक बिजेन्द्र कुमार सिंह ने दवा व मशीन मंगा कर स्वयं अपने कंधों पर बांध पूरे विद्यालय परिसर को सैनिटाइज कर विद्यालय परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए अपना काम स्वयं करने की सीख दे रहे है । ज्ञात हो कि बिजेन्द्र कुमार सिंह उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई भटहट के अध्यक्ष भी है जो शिक्षक हितों के लिए सदैव तत्पर रहते है ।