संचारी रोगों से बचाव के लिए नगर पंचायत उनवल में हुआ सफाई व छिड़काव

 


गोरखपुर। नगर पंचायत उनवल के विभिन्न वार्डों में अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में युद्ध स्तर पर छिड़काव, सफाई और सैनिटाइजिंग अभियान चलाया गया।


कोविड -19 के प्रभाव को रोकने के लिए साफ़ सफाई अभियान पूरे नगर पंचायत भर में चलाया गया। इस दौरान लोगो को मास्क, घर में रहने की अपील भी नगर प्रशासन उनवल द्वारा किया गया।इस दौरान नगर अध्यक्ष उमाशंकर निषाद व सभी सफाई कर्मी मौजूद रहे।