विधायक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया  सरहरी पुलिस चौकी का शुभारंभ

 


◆ विधायक महेंन्द्रपाल सिंह ने कहा सरहरी चौकी को बनाया जाए थाना


◆ एस.एस.पी के स्कॉर्ट में आई महिलां सब इंस्पेक्टर ने पत्रकारों को वहां से जबरन    हटाया


◆ सरहरी गावं के सम्मानित लोगों प्रधान गण एवं जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया      पुलिस ने


 


गोरखपुर। गुल्हरिया थाना क्षेत्र  के सरहरी पुलिस चौकी का बुधवार को पिपराइच विधायक महेंन्द्र पाल सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता ने फीता काट कर शुभारंभ किया एवं चौकी के कर्मचारियों तथा अधिकारियो एवं क्षेत्र के सम्मानित लोगो के सहयोग कर्तायो के नाम के शिलापट का अनावरण भी किया।



सत्तर के दशक में तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के गृह मंत्री रहे स्व रामकृष्ण द्विवेदी ने सरहरी गांव में स्थित विरशिवाजी इण्टर कालेज के प्रबंधकीय विवाद के विकराल रूप लेने पर तत्कालीन गृह मंत्री ने विवाद को सज्ञान में लेते हुए सरहरी गांव का दौरा किया था। उस समय उनका हेलीकाप्टर सरहरी स्कूल के पास उतरा था उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते समय गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तत्कालिक आदेश से सरहरी में पुलिस चौकी खोलने का निर्देश दिया था तभी से चौकी सरहरी संचालित होती आ रही है हालांकि तब सरहरी चौकी पीपीगंज थांना क्षेत्र में स्थापित थी दो दशक तक सरहरी चौकी सरहरी गावं में संचालित होती रही लेकिन सरहरी क्षेत्र के गांवों को बाद में गुल्हरिया थांना क्षेत्र में जोड़ दिया गया अब चौकी गुल्हरिया थांना क्षेत्र के महराजगंज गांव के महराजगंज चौराहे पर स्थित गावं के पंचायत भवन में संचालित हो रही थी।


जो जर्जर हो गई थी उसी पुराने पंचायत भवन को जमीदोंज कर वर्तमान चौकी प्रभारी धनन्जय राय एवं पुलिस कर्मियों एवं क्षेत्र के तमाम लोगो के सहयोग से नई पुलिस चौकी बनाई गई है जिसका शुभारंभ बुधवार माननीय विधाक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया है इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे लेकिन कोविड 19 के चलते अधिक भीड़ न हो इस लिए पुलिस ने एहतियात भी कर रखा था।