विन्द्रेश कनौजिया के नेतृत्व में आह्वान पत्र वितरण किया गया 

 


महाराजगंज। 318 सदर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश आह्वान पत्र वितरण करने के लिए साइकिल यात्रा का शुभारंभ विन्द्रेश कनौजिया के नेतृत्व में किया गया। समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष एवं विधानसभा सदर के प्रभारी अतुल पटेल  ने साइकिल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।


साइकिल यात्रा बरगदवा केवलापुर फुरसतपुर बाज़ार बेलवाकाजी बड़हरा परासखाड़ झुग्वा चौराहा बड़ाहरा राजा और विभिन्न जगहों पर आह्वान पत्र वितरण किया गया ।इस मौके पर समाजवादी यूवजन सभा पूर्व जिलाअध्यक्ष तसव्वर सिद्दीकी समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव समीम खान और अशोक यादव गुड्डू यादव उपस्थित रहे।