गोरखपुर। विश्व हिन्दू परिषद गोरखपुर महानगर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आगामी तीन से पांच अगस्त के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई जहाँ कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप से अमलीजामा पहनाकर कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।बैठक को विहिप के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप पांडेय व सह प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर ने सम्बोधित किया।
अपने सम्बोधन मे पदाधिकारीद्वय ने कहा कि हिन्दू जनमानस के लिए इससे बड़ा कोई त्योहार नही, पांच सौ वर्ष के बाद हमारे जीवन काल में प्रभु श्री राम का मंदिर बनने जा रहा है जिसके हम सब साक्षी बन रहे है ये अपने आप मे गौरव की बात है, विश्व हिन्दू परिषद ने शुरू से राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व किया है इस नाते से भी हमारा दायित्व बढ जाता है कि हमे तीन से पांच अगस्त तक महानगर को राम मय कर देना है, वार्ड स्तर तक हम जायेंगे ,ध्वज पताका फहरायेंगे, चौराहों को सजायेंगे, राम धुन बजवायेंगे, और घर घर दीपक जलाने का निवेदन करेंगे।
हमारे लिए इससे बढ के और कोई बात ही नही हो सकती कि हमारे आराध्य बीते पांच सौ वर्ष तक टेंट मे रहे और अब यह दिवस आ गया है कि वे जल्द ही भव्य मंदिर मे प्रतिस्थापित होंगे। तैयारियों की बात करें तो पूरे महानगर को 12 प्रखण्ड मे बांटा गया है सभी प्रखण्ड की जिम्मेदारी अलग अलग सम वैचारिक संगठन को वहाँ वहाँ कार्यक्रम करने को दी गई है।
उस कड़ी मे विहिप व बजरंग दल को गोलघर, कचहरी, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चौक, छात्र संघ चौराहा,रूस्तमपुर मे आने वाले लगभग दस वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है।कार्यक्रम मे तीन से ही विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता जमीन पर उतर कर कार्यक्रम की भव्यता के लिए लगे रहेंगे।
महानगर मे तीन व चार अगस्त को घर घर मे, मंदिरो मे भजन कीर्तन करने का आग्रह व पांच अगस्त को दिन मे हवन पूजन यज्ञ व सायंकाल दीपक जलाने का आग्रह विहिप कार्यकर्ताओ ने शुरू कर दिया है।
विश्व हिन्दू परिषद पांच अगस्त को महानगर कै वैष्णवी लान मे प्रातः 10 बजे से यज्ञ, हवन का कार्यक्रम करेगी तथा एक बड़े स्क्रीन पर एलईडी के माध्यम लाईव सजीव प्रसारण अयोध्या जी से भूमि पूजन का कराया जायेगा एवं सायंकाल भव्य आरती व दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम विहिप के प्रांत कार्यालय पर होना है।
जिसके तैयारी की भी विस्तृत चर्चा आज के बैठक मे हुई जिम्मेदारी की बात करें तो बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी व विहिप महानगर अध्यक्ष विजय खेमका को कार्यक्रम का व्यवस्था प्रमुख बनाया गया है।
वहीं विहिप महानगर मंत्री मुकुन्द शुक्ल को कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के साथ ही साज सज्जा की जिम्मेदारी दी गई है।
ध्वनि विस्तारक का प्रमुख राजेश गुप्ता को व एलईडी सजीव प्रसारण का प्रमुख मुकेश दुआ को बनाया गया।
महानगर संयोजक अशोक सिंह को कार्यक्रम मे कोरोना प्रोटोकॉल के तहत फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने व आवागमन की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक का संचालन महानगर मंत्री मुकुन्द शुक्ल ने किया बैठक मे प्रांत उपाध्यक्ष शिवजी, डा़ जेपी जायसवाल, डा़ आरपी शुक्ल, विनीता पांडेय, रीता शर्मा, देवी लाल गुप्ता, राहुल गुप्ता समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।