विवाद के बीच बोले नगर विधायक राधा मोहन "अपुन वही करेगा जो जनता चाहेगी"


गोरखपुर। गोरखपुर की राजनीति इन दिनों काफी गरमाई हुई है और इन सब के केंद्र बिंदु है नगर विधायक राधामोहन दास अग्रवाल। जब से बीजेपी सत्ता में आई है तबसे नगर विधायक व अधिकारियों के बीच तलवार खिंची हुई है। भ्रष्टाचार पर कई अधिकारियों को अभी तक दण्डित करवा चुके हैं। कुछ दिन पूर्व ही जल निगम के अधिकारी व नगर विधायक के बीच ऐसी रस्सम कस्सी हुई कि अधिकारियों ने काम करने से ही मना कर दिया था।अभी ये सब मैटर खत्म ही हुआ था कि पीडब्लूडी के अधिकारी की लापरवाही नगर विधायक जी ने पकड़ लिया।


असल मामला देवरिया रोड पर बसे एक कालोनी का था जहां सड़क ऊची हो जाने के कारण उत्तर तरफ बसे मोहल्ले में जलजमाव की दिक्कत आ रही थी।इसी मामले को लेकर नगर विधायक ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत की और उन्होंने बताया पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता के के सिंह के गलती के कारण कई मोहल्ले वासी सांसत झेल रहे। विधायक जी के शिकायत को ध्यान रख उपमुख्यमंत्री ने तत्काल सहायक अभियंता को हटा दिया, पर इन सब के बीच सदर सांसद के साथ चार विधायक सहायक अभियंता के पक्ष में आ खड़े हो गए। सबने एक-एक लेटर केशव मौर्य को लिख बताया अगर सहायक अभियंता चले गए तो हमारे क्षेत्र का विकास रुक जाएगा। चुकी सत्यता क्या है इसकी जानकारी फिलहाल किसी को नही है पर कही न कही विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल विरोध उन्ही के विधायक, सांसद कर रहे।


वही इन सब के बीच विधायक राधा मोहन के समर्थन में बासगाव सांसद कमलेश पासवान आ गए है। उन्होंने कहा हम डाक्टर राधा मोहन जी के पक्ष में खड़े है। क्षेत्र में जो विकास कार्य हो रहे उसकी गुणवत्ता क्या ये किसी से छुपा नही है। इस तरह अपने ही सत्ता में एक अजीब सी जंग छिड़ी हुई है। वहीं डाक्टर राधा मोहन का कहना है "अपुन वही करेगा जो जनता चाहेगी" 


आप को बताते चले नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल साफ छवि व जीरो टॉलरेन्स के नीति पर चलने वाले विधायक हैं।