गोरखपुर का पहला क्लाईन्वो हेल्थ लाइफ केयर का हुआ शुभारम्भ


गोरखपुर। गोलघर स्थित जीडीए टावर में क्लाइन्वो हेल्थ लाइफ केयर का उद्घाटन कंपनी के डायरेक्टर विजय कुमार गुप्ता के कर कमलों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। यह गोरखपुर शहर का पहला आउटलेट है जहां कंपनी द्वारा एलोवेरा जूस जामुन व करेला जूस, डेंट केयर, शैंपू, एलोवेरा सोप, कुकुम्बर सोप, फ्लोर क्लीनर आदि प्रोडक्ट की लांचिंग की गई। कंपनी द्वारा फेस्टिवल ऑफर में जूस पर 'बाय वन गेट वन' का ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी द्वारा अन्य प्रोडक्ट पर 20 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। कार्यक्रम में उपस्थित एचआर प्रबंधक समीर खान ने बताया कि कंपनी द्वारा जो हर्बल प्रोडक्ट लांच किए गए हैं, वह प्रमाणित व शुद्ध हैं, जो कई परीक्षणों से गुजरने के बाद ही लांच किए गए हैं। इस मौके पर सेल्स मैनेजर एसएम जमा एवं समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।