लॉकडाउन के दौरान अग्रणी भूमिका निभाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को मंडलायुक्त व डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

350 ट्रेनों से साडे चार लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाया गया



468 एकड़ तालाब खाद गड्ढा खलिहान कब्जा मुक्त  कराते हुए 34 सौ करोड़ रुपए की राजस्व हुयी बचत



गोरखपुर। लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के निर्देशन पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल के कुशल नेतृत्व में तहसील सदर प्रशासन तहसीलदार सदर डॉक्टर संजीव दिक्षित के सहयोग से  अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सदर तहसील प्रशासन का मान सम्मान बढ़ाते हुए अपने कर्तव्यों का सचेष्ठ  व कर्तव्यनिष्ठा से पालन करते हुए पीएमओ  तक मान बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर व जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के द्वारा एनेक्सी सभागार में सम्मानित किया गया।


लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं को गोरखपुर पहल के अंतर्गत ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले हर व्यक्तियों के घर घर राशन पहुंचाने का कार्य तहसील कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का सचिव व कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करते हुए हर जरूरतमंदों घर रहते हुए आवश्यक वस्तु को पहुंचाया जिसकी सराहना पीएमओ द्वारा की गई थी प्रदेश ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी गोरखपुर पहल की तर्ज पर ऑनलाइन आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया साथ में ही कम्युनिटी किचन के द्वारा गरीब कमजोर वर्गों को घर-घर भोजन पहुंचाने का कार्य ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल अपने कर्मचारियों के द्वारा पूरे लॉकडाउन के दौरान पहुंचाने का कार्य करते रहें कि हमारे तहसील के अंतर्गत कोई भी गरीब व असहाय भूखा ना सोने पाए जो तस्वीर कर्मचारियों ने हर भूखे व असहाय के घर घर भोजन पहुंचाया साथ में ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर जिलाधिकारी गोरखपुर के विजेंद्र पांडियन से प्रेरणा लेते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में तालाब पोखरी खलिहान खाद गड्ढा को भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर मोटी रकम अर्जित करते हुए राजस्व हानि पहुंचाते हुए बेच दिया गया था या बेचने के फिराक में थे जिसे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल 27 जनवरी 2020 को  एसडीएम सदर  का पदभार ग्रहण करने के बाद ही अपने कर्तव्यों का सचेष्ठ व कर्तव्यनिष्ठा पालन करते हुए भू माफियाओं के चंगुल से तालाबों पोखरी खलिहान को खाली कराना शुरू किया जिसमें प्रमुख रुप से सुमेर सागर ताल खरैया पोखरा सहित शहर क्षेत्र की 68 एकड़ जमीनों को खाली कराते हुए लगभग 12 सौ करोड़ व ग्रामीण क्षेत्रों की 400 एकड़ तालाब खाद गड्ढा व खलिहान को भू माफियाओं से मुक्त कराते हुए लगभग 22 सौ करोड़ रुपए की बचत करते हुए भू माफियाओं के चंगुल से छुड़ा लिया आगे भी भू माफियाओं के चंगुल में फंसी शहर और देहात क्षेत्रों की जमीनों को मुक्त कराने का कार्य अपने तहसील अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से खाली कराने में अग्रणी भूमिका निभाने का कार्य करता रहूंगा यह सभी कार्य अपने तहसील कर्मचारियों के सहयोग से ही संभव हो सका है। साथ में ही लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों के आगमन 350 दिनों से लगभग साडे चार लाख से अधिक प्रवासी मजदूर गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचे जीने सदर तहसील के लेखपाल कानूनगो व अमीनो द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य किया गया जिसमें अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जिला व तहसील प्रशासन का मान सम्मान बढ़ाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर व जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  जिनमें प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार सदर राधेश्याम गुप्ता  राजस्व निरीक्षक रविंद्र नाथ त्रिपाठी  प्रदुमन सिंह  उमेश द्विवेदी राजस्व  लेखपालो में बीरबल धनुषधारी सिंह राजू सिंह सुनील कुमार सिंह जयदेव सिंह श्रीमती मृदुला सिंह सुश्री रिंकी शर्मा रजत शर्मा बृजेश सागर सग्रह अमीनो में विद्या पांडेय  संतोष पांडेय अजय दुबे सदर तहसील ऑफिस कर्मचारियों में प्रमुख रूप से मंगल प्रसाद नितिन श्रीवास्तव पंकज श्रीवास्तव के एन/ एके सिंह सुश्री रोजी पांडे अनुसेवक हिमांशु यादव मुक्तिनाथ पांडेय राम भवन जितेंद्र पांडेय मोहम्मद राशीद पदाधिकारीगणों में योगेंद्र चौबे दीपचंद पांडेय दिनेश कुमार पंकज जगदीश प्रसाद इन सभी कर्मचारियों ने मंडलायुक्त जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर से प्रशस्ति पत्र पाकर प्रफुल्लित महसूस किए। साथ में उन एनजीओ के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया जो जिला व तहसील प्रशासन को लॉकडाउन के दौरान भरपूर सहयोग देते हुए मदद की थी सम्मानित व प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /ब्लॉक विकास अधिकारी जंगल कौड़िया अनुराज जैन सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित तहसीलदार न्यायिक सदर नीलम तिवारी एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव नायब तहसीलदार पिपराइच वशिष्ठ वर्मा कार्यक्रम का कुशल संचालन सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दीक्षित ने किया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल अपने वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।