महराजगंज। भोजपुरी फिल्मों के जुबलीस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' फिल्म "मेरे रंग में रंगने वाली" के सेट पर पहुंचे और उन्होंने वहां फिल्म के कलाकारों का हौसला बढ़ाया। आपको बता दें कि बीबी जायसवाल प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही जय यादव और आम्रपाली दूबे के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म "मेरे रंग में रंगने वाली" की शूटिंग इन दिनों महाराजगंज के रमणीय लोकेशन पर भव्य पैमाने पर की जा रही है। इस फिल्म के सेट पर निरहुआ ने पहुंच कर सभी कलाकारों तथा पूरी यूनिट को सरप्राइज कर दिया। उन्होंने फिल्म से जुड़ी पूरी टीम को मुबारकबाद दी और खूब मेहनत और लगन से काम करने का हौसला बढ़ाया। फिल्म की पूरी यूनिट उन्हें देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थी। निरहुआ का प्यार व स्नेह पाकर फिल्म की पूरी तेव्म गदगद हो गई। इतना ही नहीं जुबलीस्टार निरहुआ के फिल्म के सेट पर पहुंचने की खबर कानों कान जंगल की आग की तरह फैल गई और अपने चहेते सुपरस्टार निरहुआ की एक झलक देखने के लिए भारी हुजूम उमड़ पड़ा। नरम दिल निरहुआ ने सभी ग्रामवासियों का विनम्र अभिवादन किया और इतना सारा प्यार देने के लिए उन्होंने सभी को तहेदिल से धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि फिल्म "मेरे रंग में रंगने वाली" केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी सुपरस्टार एवं यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे, सिनेस्टार जय यादव और टिकटॉक स्टार मुकेश जायसवाल हैं। इस फिल्म में आम्रपाली दूबे का किरदार काफी चैलेंजिंग है, साथ ही उनके फैंस के लिए सरप्राइज पैक्ड भी है। एक नये अवतार में वे स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। साथ ही जय यादव एक अलग भूमिका में नजर आएंगे। उनका किरदार अब तक की आई उनकी फिल्मों से काफी अलग और पॉवरफुल है। टिकटॉक पर मिलियन व्यूज हासिल करने वाले टिकटॉक स्टार मुकेश जायसवाल इस फिल्म से सिनेजगत में बतौर हीरो एंट्री कर रहे हैं। फिल्म निर्देशक प्रवीण गुडुरी के निर्देशन में बहुत ही बेहतरीन यह फिल्म बनने वाली है। इस फिल्म के निर्माता बीबी जायसवाल सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं ताकि पूरा परिवार एक साथ बैठकर फिल्म देख सके। फिल्म के लेखक अरबिन्द तिवारी, संगीतकार श्याम देहाती, गीतकार अरबिन्द तिवारी, कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय, नृत्य सुदामा मिंज, फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व अरविन्द मौर्या हैं। यह फिल्म सन 2021 में रिलीज की जाएगी।
फिल्म में मुख्य भूमिका में जय यादव, आम्रपाली दूबे, मुकेश जायसवाल, राज प्रेमी, बबलू खान, राजू राजा, श्वेता वर्मा, सोनिया मिश्रा, रूपा सिंह, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, विवेक उपाध्याय, पल्लवी सिंह, राज द्विवेदी और मास्टर युवराज सिंह हैं।