69000 बेसिक शिक्षा भर्ती में दिव्यांग आरक्षण के संवैधानिक पालन हेतु सचिव बेसिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज द्वारा दिया गया प्रत्यावेदन


गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा भर्ती गतिमान है जिसका शासनादेश 5 दिसंबर 2018 को जारी किया गया एवं इस भर्ती को लिखित परीक्षा 6 जनवरी 2019 को संपन्न हुई थी । परीक्षाफल 12 मई 2020 को जारी किया गया।

भर्ती प्रक्रिया में अनंतिम चयन सूची 1 जून 2020 को जारी की गई जिसमें विभाग द्वारा दिव्यांग आरक्षण अधिनियम RPWD ACT  2016 का पालन नहीं किया गया।

भर्ती प्रक्रिया के दो चरण पूर्ण कर लिए गए हैं ।जिसके अनुसार दिव्यांगों के अधिकार का हनन किया जा रहा है जिससे दिव्यांग अभ्यार्थियों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है जबकि दिव्यांगों ने सरकार द्वारा निर्धारित 69000 भर्ती प्रक्रिया का 60/65 का कट ऑफ उत्तीर्णांक को पास किया है।

विभाग द्वारा दिव्यांग आरक्षण की अनदेखी व दिव्यांग अधिकारों का हनन किए जाने के कारण अपनी मांगों को लेकर 10 दिसंबर 2020 से बेसिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण ढंग से सचिव बेसिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के द्वारा महानिदेशक महोदय बेसिक शिक्षा परिषद लखनऊ को भेजे गए प्रत्यावेदन के निर्णय के इंतजार में सैकड़ों की संख्या मे इस कड़ाके की ठंड में बैठे हैं। जब तक 60/65 उत्तीर्ण दिव्यांगों के पक्ष में हमारी मांगों के संबंध में शासन द्वारा कोई न्यायोचित निर्णय का लिखित आदेश नहीं प्राप्त हो जाता है।